Hardik Pandya ने MS Dhoni के साथ Photo की Share, Natasa-Sakshi ने दिया ऐसा Reaction |Oneindia Sports

2020-10-24 16


The team of Chennai Super Kings and Mumbai Indians faced each other in the 41st match of IPL 2020. In this match played in Sharjah, Mumbai said Chennai by 10 wickets. With this defeat at the hands of Mumbai, all hopes of Chennai reaching the playoffs were also destroyed.

आईपीएल 2020 के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम का एक दूसरे से आमना-सामना हुआ। शारजाह में खेले गए इस मैच में मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया। मुंबई के हाथों मिली इस हार के साथ ही चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। मुंबई के टीम में मौजूद कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो धोनी का काफी सम्मान करते हैं और हार्दिक पांड्या भी उस लिस्ट में मौजूद है।

#HardikPandya #MSDhoni #SakshiDhoni